3 जनवरी 2025 को हिंदी तथा मराठी विभाग के संयुक्त तत्वाधान से अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
22 Jan 2025 09:12:09
3 जनवरी 2025 को हिंदी तथा मराठी विभाग के संयुक्त तत्वाधान से अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस अभिनय कार्यशाला में कुल 50 छात्र सहभागी हुए इस अभिनय कार्यशाला में जेष्ठ रंगकर्मी श्री. रामनाथ थरवल जी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।